CHATRA : सदर थाना क्षेत्र के कसियाडीह गांव में एक महिला का शव बरामद गिया गया है। हदहदवा नदी में तैरता हुआ महिला शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान नकुल दांगी की पत्नी के रूप में की गई है। सदर थाना पुलिस अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर महिला नदी तक कैसे पहुंची। पूछताछ के बाद ही खुलासा होने की उम्मीद है।
पति पर हत्या का संदेह
टीकर पंचायत के कसियाडीह गांव स्थित चेकडैम से एक महिला का शव बरामद हुआ है। शव को सबसे पहले गांव के चरवाहों ने देखा और इसकी सूचना गांव वालों को दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली को दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में ले उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। घटना के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि ननकू दांगी को पत्नी रीना से कोई बच्चा नहीं हो रहा था। इसी दौरान उसके पति ने दूसरी शादी कर ली। इसके बाद पति के साथ साथ उसकी सौतन और सास भी उसे प्रताड़ित करने लगी। आए दिन वे सभी उसके साथ मारपीट करने लगे। स्थिति ऐसी हो गई कि उसको कई कई दिनों तक भोजन नहीं दिया गया। इसी बीच रविवार को उसका शव चेकडैम में तैरता हुआ बरामद हुआ। ग्रामीणों की मानें तो इस हत्याकांड में पति की भूमिका संदिग्ध है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मृतका के पति और उसकी सास को गिरफ्तार कर लिया है।