बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम पर हमला हुआ है जिसमें अंचलाधिकारी और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को गंभीर चोटें लगी है साथ में पुलिस वाले भी घायल हुए है।
पटना में शिक्षा मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज, मंदिर को लेकर दिया था विवादित बयान
तीन आरोपी गिरफ्तार
घटना ढ़ाका थाना छेत्र के गहई पंचायत के विक्रमपुर गांव में ज्वाइंट प्रशासनिक टीम जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने गई थी जिसका विरोध गांव वाले करने लगे । गांव वाले प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगा रहे थे इस बीच जब अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू हुए तबतक काफी संख्या में महिलाएं उग्र हों गई, और टीम पर हमला बोल दिया। जिसमें पत्थरबाजी भी हुई इस बीच पुलिस के साथ साथ अधिकारी भी गंभीर रूप से घायल हो गए, साथ साथ लोगों ने जेसीबी को भी तोड़ा । इस बीच प्रशासन को पीछे हटना पड़ा और फिर सभी घायलों को ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर इलाज कराया जा रहा है इस मामले में सिकरहना डीएसपी ने बताया कि इस घटना में आठ पुलिसकर्मी और ढ़ाका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और अंचलाधिकारी को भी चोटें आई है।जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है । बहरहाल इस घटना के बाद प्रशासन द्वारा तीन लोगो को हिरासत में लिया गया है । अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।