BOKARO: पेटरवार थाना अंतर्गत NH 23 पर लेपो गाँव के पास अज्ञात वाहन कि चपेट में आने से एक युवक कि मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक मोटरसाइकिल से अपने घर जारंगडीह जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक से प्राप्त आधार कार्ड से उसकी पहचान बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह टाटा ब्लॉक निवासी गोपाल कमार का पुत्र बाबूलाल कमार(45) के रूप में हुई है। वहीं मौके पर पहुंची। पेटरवार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार ले आई और बाइक को अपने कब्जे में लिया। वहीं डॉ. रहुल प्रियदर्शी ने बताया युवक की हालत बहुत गंभीर थी और इलाज के दौरान मौत हो गई।