छपरा में भूमि विवाद को लेकर गांव के कुछ लोगों ने एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी। जिसके कुछ देर बाद ही युवक की मौ’त हो गई। यु्वक की पहचा छपरा के सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुराही गांव निवासी भोला सिंह का 40 वर्षीय पुत्र हरेराम सिंह के रुप में हुई है। इस घटना के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश कर रही हैं। वहीं इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों का कहना है कि भूमि विवाद को लेकर गांव के ही लोग युवक को साथ ले गए थे, जहां उसे कमरे बंद कर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी गई, जिसके बाद उसे घर से बाहर फेंक दिया। आनन-फानन में युवक को उपचार के लिए सोनपुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के क्रम में युवक की मौ’त हो गई।
लूट का विरोध करने पर महिला को अपराधियों ने मारी गोली……महिला की हुई मौ’त