कोरोना संक्रमण फिर फैलने लगा है। राजधानी दिल्ली में हालात चिंताजनक हो गए हैं। यहां चंदन दिनों में संक्रमण दर बढ़कर 2.39 प्रतिशत हो गया है। अब तक 325 नए मरीज मिल चुके हैं।
20 को होगी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक
दिल्ली सरकार ने स्कूलों को कोरोना से जुड़ी नई गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन में कहा गया है कि कोई छात्र संक्रमित पाया जाता है तो पूरे स्ककूल को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। अब दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की 20 अप्रैल को बैठक होनी है। इसमें तय होगा कि कोरोना संक्रमण को लेकर क्या आदेश लागू किए जाएंगे। हालांकि डॉक्टर कह रहे हैं कि घबराने की बात नहीं है।