Bokaro: रामनवमी को लेकर चारों तरफ का माहौल भक्तिमय में हो चुका है। सुबह से ही लोग भगवान राम के जन्म उत्सव को पूरे उत्साह के साथ मना रहे हैं। श्रद्धालु भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम भक्त बजरंगबली की पूजा अर्चना करते हुए, महावीरी पताका लगाने के लिए पूजा पाठ में जुटे हुए है। बच्चे, बड़े, बूढ़े, महिलाए की भीड़ बजरंगबली की मंदिर में देखने को मिला। मंदिर के पुजारी से संकल्प करा कर महावीरी पताका का पूजन करा कर मंदिरों में रखने के बाद घर ले जाने का काम कर रहे हैं । भक्तों का कहना है की यह हिंदुत्व का सबसे बड़ा पर्व है और इसके लिए वे लोग पहले से ही तैयारी कर कर रखे हैं, क्योंकि हमारे मन में पूरी तरह से हिंदुत्व की भावना आज जग जाती है।
उपद्रव फ़ैलाने वालों पर पुलिस की नजर
वहीं बोकारो में रामनवमी की तैयारी को लेकर पुख्ता इंतेजाम किया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस के पदाधिकारी लगातार 350 चयनित स्थलों पर कैंप कर रहे हैं। बोकारो नियंत्रण कक्ष में लगभग डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी की जा रही है। जिले में 226 दंडाधिकारी, 375 पुलिस पदाधिकारी की तैनाती विभिन्न जगहों पर की गई है। वहीं उपद्रव फ़ैलाने वालों पे पुलिपर के द्वारा विशेष निगरानी राखी जा रही हैं।