[Team Insider]: दिल्ली के चांदनी चौक स्थित लाजपत राय मार्केट में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई। इसमें 58 दुकानें राख हो गईं हैं। इससे करोड़ों का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड के कर्मियों को आग बुझाने में तीन घंटे लगे। आग बुझाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियों को लाना पड़ा। अगलगी के कारण का पता नहीं चला है। राहत की बात है कोई हताहत नहीं हुआ है।