बिहार में डेंगू का प्रकोप जारी है। डेंगू के केसेस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, बिहार की राजधानी पटना में भी डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के विभिन्न जिलों के साथ ही पटना में सबसे अधिक डेंगू के मरीज मिल रहे हैं। सोमवार को राज्य में डेंगू के 67 नए मरीज मिले हैं। इसमें पटना के 50 डेंगू के मरीज हैं।
राज्य में अबतक डेंगू से 3181 लोग जबकि पटना में 1550 लोग पीड़ित हो चुके हैं। पटना के बाद सबसे अधिक 210 लोग गया में डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार अब तक 1562 डेंगू मरीजों की पहचान की गई है।
वहीं प्रखंडों में संपतचक में दो फतुहा में एक और बिहटा में एक पीड़ित मिला है। सोमवार को चिकनगुनिया का एक मरीज मिला है। पटना में अबतक चिकनगुनिया पीड़ितों की संख्या 66 पर पहुंच गई है।