बिहार की राजधानी पटना में IGIMS में हृदय रोगियों के लिए नई व्यवस्था शुरू की जा रही है। इसमें एंजियोप्लास्टी की एक अलग यूनिट IGIMS में खोली जायेगी। इस एंजियोप्लास्टी यूनिट की शुरुआत के बाद हृदय रोगियों को धमनियों के ब्लॉकेज को हटाने, स्टेंट लगाने अथवा बाहर से पेसमेकर लगाने की भी सुविधा मिलेगी। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सीसीयू यूनिट की ठीक बगल में यह यूनिट शुरू होगा। यह सुविधा हर वक्त खुली रहेगी। संभावना है कि अगले सप्ताह से यह यूनिट शुरू हो जाएगी।
IGIMS में विशेषज्ञ और अनुभवी डॉक्टरों की टीम है, जो 24 घंटे इस नए यूनिट में मौजूद रहेगी। इस यूनिट की शुरुआत के कारण राज्य भर के हृदय रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी।