राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राष्ट्रपति भवन में ‘आरोग्य वनम’ का उद्घाटन किया। आयुर्वेदिक पौधों के महत्व और मानव अंगों पर उनके प्रभाव को प्रचारित करने के उद्देश्य से आरोग्य वनम की कल्पना की गई है। जिसे यह अब जनता के लिए खोल दिया गया है।
मोदी से मुलाक़ात
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात आज मंगलवार को हुई। जहां पीएम मोदी द्वारा भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को विभिन्न प्रकार के वैश्विक घटनाओं से अवगत कराया गया। भारतीय राष्ट्रपति एवं भारतीय प्रधानमंत्री के बीच मंगलवार को आयोजित इस बैठक के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रयासों और ऑपरेशन गंगा द्वारा उठाए गए कदमों और उसके तहत एअरलिफ्ट किए गए अब तक भारतीयों की कुल संख्या को लेकर इस पर जानकारी दी।
आरोग्य वनम का उद्घाटन
आप को यह भी बता दे कि इन सभी बातो के बीच राष्ट्रपति कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राष्ट्रपति भवन में ‘आरोग्य वनम’ का उद्घाटन किया। आयुर्वेदिक पौधों के महत्व और मानव अंगों पर उनके प्रभाव को प्रचारित करने के उद्देश्य से आरोग्य वनम की कल्पना की गई है। जिसे यह अब जनता के लिए खोल दिया गया है।