बिहारशरीफ सदर अस्पताल स्थित एएनएम हॉस्टल में रहने वाली नौ छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गई हैं। छात्राओं के बीमार होने की घटना फैलते हीं पूरे अस्पताल में हरकंप मच गया। आनन-फनन में छात्राओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शनिवार को खाना खाने के बाद सभी उल्टी और पेट दर्द की शाकायत होने लगी। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद हॉस्टल की वार्डन अस्पताल पहुंची। वार्डन ने बताया कि छात्राओं ने सूचना दी कि आठ से 10 लड़की को उल्टी हो रही है, जिसके बाद उनको यहां पहुचाया गया है। राहत की बात है कि इलाज के बाद सभी छात्राएं सुरक्षित हैं।
RJD विधायक को मिली जान से मारने के धमकी, शराबबंदी से जुड़ा है मामला
छात्राओं का आरोप : नहीं दिया जाता अच्छा खाना
बताते चलें कि एएनएम हॉस्टल में खाना को लेकर कई महीनों से छात्रा सिविल सर्जन से लेकर जिलाधिकारी तक शिकायत कर चुकी हैं। इसके बावजूद अब तक खाना में सुधार नहीं हुआ है। बीमार छात्राओं ने आरोप लगाया कि हॉस्टल में उन्हें अच्छा खाना नहीं दिया जाता है, जिसके कारण अक्सर उनकी तबीयत खराब हो जाती है और जब वे इसकी शिकायत करती हैं तो उन्हें डांटा-फटकार लगाई जाती है। यहां के खाना खाने से कई प्रकार की बीमारी भी होने लगी है बावजूद खाना में सुधार नहीं हो रहा है। यही कारण है कि नौ छात्राएं बीमार पड़ी हैं। अगर यही आलम रहा तो आने वाले दिनों में छात्राओं के साथ और भी समस्या उत्पन्न हो सकती है।