Jamshedpur: एक्साइज डिपार्टमेंट ने मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया। जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। उपायुक्त के निर्देश पर विभाग ने सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बाबूडीह बस्ती में संचालित हो रही शराब फैक्ट्री का खुलासा किया।
शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
विभाग ने करीब तीन लाख रूपये से अधिक के नकली शराब बरामद किए हैं। वही नकली शराब बनाने में प्रयोग सामान और स्कूटी भी बरामद किया है। आबकारी विभाग के निरीक्षण प्रवीण कुमार राणा ने बताया कि विभाग को लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि बाबूडीह बस्ती में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का संचालन हो रहा है। जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी करते हुए शराब फैक्ट्री का खुलासा किया। फैक्ट्री का संचालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि रामनवमी को देखते हुए, यह अभियान चलाया जा रहा है, जो लगातार जारी रहेगा।