रांची: राजधानी रांची के प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक के उपरांत असम के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमांता बिश्व शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उत्पाद सिपाही बहाली में जान गंवा चुके मृतकों के परिजनों को एक-एक सरकारी नौकरी देनी चाहिए। वहीं चुनाव आयोग से उनकी शिकायत के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उनके खिलाफ चुनाव आयोग में जो शिकायत की गई है उसे पर आयोग संज्ञान लेगा। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि वह किसी प्रकार की राजनीति नहीं करते हैं मुख्यमंत्री से सिर्फ और सिर्फ उनका एक ही मांग है कि वह मृतकों के परिजनों को एक-एक नौकरी दें।
हिमंता विश्व शरमा व केंद्रीय कृषि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा विदेश में दिए गए हालिया बयान पर गहरी आपत्ति जताई है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विदेश में जाकर देश को बदनाम करना और छवि खराब करने का काम राहुल गांधी करते हैं। उन्होंने कहा कि अब वह चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं। चुनाव के दौरान लगातार पराजय का सामना कर रहे राहुल गांधी अपनी मन की व्यथा, पीड़ा और कुंठा को विदेश में जाकर निकालते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा तो निकाली लेकिन आज तक वह भारत की भावना और संस्कृति से जुड़ नहीं पाए।