गिरिडीह: अपराधियों का मनोबल इतना अधिक बढ़ गया है कि दिनदहाड़े बीच सड़क पर कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को गोली मार दी। इसके साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर संचालक के पास से दो लाख 79 हजार रूपये लूट कर ले गए। बता दें ये घटना गिरिडीह के सरिया थाना इलाके के खेडुआ नदी के समीप की है। यहां सोमवार को दो बाइक सवार अपराधियों ने एक सीएससी संचालक को गोली मारकर उससे दो लाख 79 हजार लूट कर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ीत सीएससी संचालक विश्वनाथ यादव सरिया के केशवरी में रहकर कॉमन सर्विस सेंटर चलाता है। सोमवार को विश्वनाथ यादव अपने केंद्र से 2 लाख 79 लेकर बाइक से सरिया बैंक जमा करने जा रहा था। इसी दौरान जब वो खेडूआ नदी के समीप पहुंचा, तब एक बाइक में दो नकाबपोश अपराधी पिस्तौल सटाकार उसके पास में रखे 2 लाख 79 हजार से भरा बैग लूट लिया। इस लूटपाअ के दौरान उनमें से एक अपराधी ने सीएससी संचालक पर गोली भी चला दी। अचानक चनी इस गोली से विश्वनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए यह गोली आरपार हो गया। इसके बाद पैसे से भरा बैग लेकर दोनों अपराधी फरार हो गए। वहीं घटना के बाद उधर गुजर रहे महेंद्र मंडल ने सड़क पर खून से लथपथ सीएससी संचालक विश्वनाथ यादव को देखा तो उसने तुरंत ही सीएससी संचालक को सरिया के देवकी हॉस्पिटल लेकर गया। इधर जानकारी मिलते ही एसडीपीओ धनंजय राम देवकी हॉस्पिटल पहुंचे। उनके साथ बगोदर विधायक विनोद सिंह और आजसू नेता अनूप पांडे भी मामले की जानकारी लेने और पीड़ीत का को देचाने अस्पताल आए और विश्वनाथ यादव से पूरी जानकारी ली। वहीं इधर घटना के बाद से एसडीपीओ और सरिया पुलिस अपराधियों को दबोचने में जुट गई है। फिलहाल दोनों अपराधी फरार बताए जा रहे हैं।