उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान रविवार को होना है। इससे पहले शुक्रवार को लखीमपुर में गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। सभा में अमित शाह ने पूछा- उत्तर प्रदेश में कोई बाहुबली बचा है क्या? आजम खान कहां है भाई? अतीक अहमद कहां है? मुख्तार अंसारी कहां हैं? ये सब कहां हैं? जनता का जवाब मिला-जेल में। शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो ये क्या जेल में रहेंगे? पांच साल में योगी जी ने पूरे उत्तर प्रदेश को माफियाओं से मुक्त करने का काम किया है। किसी की हिम्मत नहीं है कि माताओं, बहनों के सामने उनके परिवार को गलत कहे। यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है।
सोशल मीडिया यूजर्स ने टेनी को बताया बाहुबली
उत्तर प्रदेश में बाहुबलियों के जेल में होने वाले अपने भाषण को लेकर अमित शाह सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए। कैलाशनाथ यूजर ने लिखा-अरे जरा पीछे पलटकर पोस्टर को ध्यान से देखिए। टेनी की तस्वीर लगी है। शुभम ने लिखा-फिल्मों की तरह उनके भाषण में चेतावनी लिखी जानी चाहिए की इस भाषण का वास्तविकता से कोई नाता नहीं है। एक यूजर ने लिखा- जरा अपने मंत्रिमंडल पर ही नजर डाल दीजिए अमित शाह जी। पूरे उत्तर प्रदेश की बात ही छोड़िए। यूजर नवाज ने कमेंट किया-टेनी का बेटा है न? जिसने किसानों और पत्रकारों को गाड़ी से रौंद दिया था। यूजर मो. इरशाद ने कमेंट किया-सारे बाहुबली तो बीजेपी में ही शामिल हो गए हैं। जरा पीछे टेनी को भी देख लीजिए।
यह भी पढ़ें : Bihar: कार्यपालक अभियंता ने अकूत सम्पत्ति अर्जित की अब उगल रहें
यूजर-गजब झूठ बोलने की ताकत है
जियाउल हक नाम के यूजर ने लिखा- गजब झूठ बोलने की ताकत है। लखीमपुर खीरी में खड़े होकर पूछ रहे हैं कि कोई बाहुबली बचा है क्या? अंकुश ने लिखा- यह बात तो टेनी मिश्रा से पूछ लेनी चाहिए साहब आपको। यूजर अजय शर्मा ने लिखा-अरे गजब, अब गुरु मंदिर में खड़े होकर पूछ रहे हैं कि भगवान कहां हैं?