विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को बिहार में निवेश और उद्यमिता विकास के लिए सैन फ्रांसिस्को में एक बैठक हुई। काउंसलेट जनरल ऑफ इंडिया और सिलिकॉन वैली में यूएसए के बिहार फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कई बैठकें हुईं। इसमें सैन फ्रांसिस्को में काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया डॉ. टीवी नागेंद्र प्रसाद, बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) संदीप पौंड्रिक, निदेशक पंकज दीक्षित भी शामिल हुए। सांता क्लारा कैलिफोर्निया के हिल्टन होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में कई कंपनियों के सीईओ, उद्यमी शामिल हुए।
इस दौरान बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ और एसीएस संदीप पौंड्रिक ने राज्य में निवेश, नवाचार और रोजगार सृजन पर चर्चा की। इन मीटिंग्स का कोऑर्डिनेशन बिहार फाउंडेशन ऑफ यूएसए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर जयंत कुमार, राजीव सिन्हा, रीना गुप्ता, दीपक शर्मा के साथ बिहार फाउंडेशन के अन्य सदस्यों ने किया। वहीं सीआईओ एएमडी हसमुख रंजन, काश प्रोडक्शन की सीईओ कविता अग्रवाल, टाई प्रेसिडेंट अनीता भी मौजूद रहीं।