एक बार फिर भूकंप से धरती कांपी है। इस बार भूकंप के झटके जोरदार रहे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई है। इस बार यह भूकंप Turkey में महसूस किए गए। Middle East के चार देश Turkey, सीरिया, लेबनान और इजराइल सोमवार सुबह भूकंप से हिल गए। यहां 12 घंटे में बड़े भूकंप आए हैं। सबसे ज्यादा तबाही एपिसेंटर तुर्किये और उसके नजदीक सीरिया के इलाकों में देखी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तुर्किये और सीरिया में अब तक 2300 लोगों की मौत हो चुकी है। लेबनान और इजराइल में भी झटके महसूस किए गए, लेकिन यहां नुकसान की खबर नहीं है। तुर्किये में अब तक 1498 लोगों की जान जा चुकी है। 7 हजार लोगों के घायल होने की खबर है। सीरिया में 805 लोग मारे गए और 2 हजार से ज्यादा जख्मी हैं।
3 बड़े झटके, 78 आफ्टर शॉक्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- 3 बड़े झटके आए हैं। पहला तुर्किये के वक्त के मुताबिक, सुबह करीब चार बजे आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 रही। दूसरा भूकंप करीब 10 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पर 7.6 रही। तीसरा दोपहर3 बजे जो भूकंप आया रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 6.0 रही। इसके अलावा 78 आफ्टर शॉक्स दर्ज किए गए। इनकी तीव्रता 4 से 5 रही।