भारत आज अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मन रहा है। इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में PM मोदी को टैग करते हुए लिखा है कि भारत और इटली के संबंध पहले से कहीं और अधिक बेहतर हुए हैं।
मेलोनी ने किया ये पोस्ट
इटली की PM ने एक्स पर लिखा- ’78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं भारत के लोगों और विशेष रूप से इस पेज को फॉलो करने वाले कई भारतीयों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करना चाहती हूं। इटली और भारत के बीच गहरा संबंध है और मुझे विश्वास है कि साथ मिलकर हम महान उपलब्धियां हासिल करेंगे। हमारी रणनीतिक साझेदारी भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।’