[Team Insider]: टेनिस के सबसे बड़े खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को एक बार फिर हिरासत में ले लिया गया है। इनका वीजा भी रद्द कर दिया गया है। इन्होंने ऑस्ट्रेलिया कोर्ट में वीजा रद्द किए जाने के खिलाफ अपील दायर की थी। इस पर सुनवाई से पहले इन्हें हिरासत में ले लिया गया। वीजा भी रद्द कर दिया गया।
ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं खेल पाएंगे जोकोविच
हिरासत में लिए गए जोकोविच अब ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं खेल पाएंगे। 17 जनवरी से ही यह शुरू हो रहा है। टूर्नामेंट खेलने के लिए जोकोविच को सोमवार तक जुड़ना होगा। मगर, वह कोर्ट में केस हारते हैं तो उनका वीजा रद्द ही रहेगा। कानून के हिसाब से तीन साल तक फिर वीजा जारी नहीं होगा।
विवाद कैसे शुरू हुआ
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वैक्सीन लगाने को सरकार बेहद सख्त है। जोकोविच ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया था। पूछने पर कहा कि मुझे हाल में कोरोना हुआ है, जिस कारण से अभी टीका नहीं लगवा सकता। मेडिकल सबूत नहीं दिए जाने पर उन्हें 16 दिसंबर को एयरपोर्ट पर रोक लिया गया और वीजा भी रद्द कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें : Goa Election:पार्टी का अजीबोगरीब वादा- चुनाव जीते तो दोपहर 2 से 4 तक सोना अनिवार्य होगा