लेबनान में हिजबुल्लाह से जुड़े सदस्य सीरियल ब्लास्ट के धमाके की जद में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह के इन सदस्यों के कम्युनिकेशन डिवाइस में सीरियल ब्लास्ट हुए हैं। इस हादसे में मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 8 लोगों के मौत की पुष्टि मीडिया रिपोर्ट्स कर रहे हैं। जबकि घायलों की संख्या लगभग 3 हजार बताई जा रही है। इनमें भी 200 से अधिक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये सीरियल ब्लास्ट हिजबुल्लाह के सदस्यों के पेजर को हैक कर किया गया है। हादसे के पीछे इजराइल का हाथ है या नहीं, यह अभी खुलासा नहीं हुआ है। इजराइल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।