यूनीटेक का शेयर निवेशकों के लिए लकीडॉ साबित हो रहा है। शुरुआत से इसने अच्छा रिटर्न दिया है। शुरुआत में जहां इसकी कीमत 1 रुपए से भी कम थी आज इसकी कीमत 9.29 रुपया हो गया है। एक महीने में ढाई गुना रिटर्न देने वाला यूनीटेक का शेयर एक साल में 416 मल्टीबैगर दे चुका है। एक साल से भी कम समय में इसने 5 गुणा ज्यादा रिटर्न दिया है। एक साल से भी कम समय में इसने एक लाख को 5.16 लाख में बदल दिया है। शुरुआत से इसने अभी तक 867 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। एक सप्ताह में यूनिटेक की कीमत में 21.43 प्रतिशत बढ़ी, जबकि तीन महीने में 214.81 प्रतिशत बढ़ी है। यूनिटेक का मार्केट कैप 2,223.86 करोड़ रुपये है।
2024 का हॉलीडे कैलेंडर हुआ जारी, कई महापुरुषों की जयंती पर छुट्टियां हुई रद्द
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided