बॉलीवुड के हॉट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में हैं। वही अब दोनों जल्द ही सात फेरे लेने वाले है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल 6 फरवरी को जैसलमेर के आलिशान पैलेस ‘सूर्यगढ़ पैलेस’ में शादी करने वाले हैं। वेन्यू का कन्फर्मेशन खुद इस पैलेस ने सोशल मीडिया पर किया है। सिद्धार्थ और कियारा की यह रॉयल वेडिंग 4 फरवरी से 6 फरवरी के बीच इसी पैलेस में होने वाली है। यह पैलेस 73 एकड़ में फैली हुई है। जिसमे राजस्थान के कल्चर की पूरी झलक है। इस शादी में शाहिद कपूर, उनकी पत्नी मीरा राजपूत, करण जौहर और मनीष मल्होत्रा सहित लगभग 100 से 125 मेहमान शामिल होंगे।
महमानों के लिए लग्जरी रूम और कार बुक
आपको बता दें कि सूर्यगढ़ पैलेस का एक दिन का किराया 1 से 2 करोड़ रुपए के करीब है। शादी के लिए 84 लग्जरी रूम बुक हुए है। साथ ही महमानों के लिए मर्सिडीज-बेंज, जगुआर और BMW सहित लगभग 70 कारों की व्यवस्था की गई है। वही शादी के बाद दोनों का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में होगा। दोनों कपल ने 2021 में आई फिल्म ‘शेरशाह’ में साथ काम किया है। नजर डालते है उस आलीशान पैलेस का जहां कपल शादी करने वाले है।