बॉलीवुड के हॉट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी रिलेशनशिप की वजह से सुर्खियों में’ बने हुए थे। लेकिन अब दोनों एक नए रिश्ते में बंध गए है। दोनों की शादी जैसलमेर के आलिशान पैलेस ‘सूर्यगढ़ पैलेस’ में हुई है। आज यानि मंगलवार के दिन वेडिंग स्पॉट पर खूब तैयारियां देखने को मिली। शाही शादी के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ में देशी-विदेशी फूलों से विशेष मंडप सजाया गया। साथ ही बैंडबाजे के साथ बारात निकाली गई। और सिद्धार्थ सफेद घोड़ी पर बारात लेकर अपनी दुल्हनिया को लाने निकले। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के इस शादी में फैशन डिजानइर मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, शाहिद कपूर, उनकी पत्नी मीरा राजपूत एवं ईशा अंबानी भी शादी में शामिल होने पहुंची। ऐसा बताया जा रहा है कि कियारा और ईशा अंबानी बचपन की दोस्त है।
कियारा का खूबसूरत लाइट पिंक लहंगा सबके आकर्षण का केंद्र बना, वही Charming सिद्धार्थ मल्होत्रा गोल्डन ऑउटफिट में काफी शानदार लगे।दोनों के शादी के फोटोज आने के बाद फेंस के बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है। यहाँ तक कि डिजानइर मनीष मल्होत्रा ने अपने इन्स्टा अकाउंट पर उनकी तस्वीरे शेयर कर बधाई दी है।