जहा लड़की की शादी में पूरा परिवार व्यस्त रहता है। वहीं एक भाई है, जो काम के साथ साथ अपनी बहन के इमोशन और ख्वाहिशों का भी पूरा ध्यान रखता है। इसे साबित किया है तमिलनाडु के एक भाई ने। भाई ने अपनी बहन को शादी में पिता का मोम का पुतला गिफ्ट किया। जिसको देख कर लड़की भावुक हो गई और गले लगा लिया। पूरी शादी में पिता को मंडप में ही रखा गया। कहने को तो वह मोम का पुतला है लेकिन एक बेटी के लिए वह सब कुछ है, जो पिता के होने का एहसास दिलाता है।
तमिलनाडु में परिजन ने किया बेटी के लिए गिफ्ट प्लान
यह मामला तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले का है जहां बेटी को शादी में पिता का मोम का पुतला गिफ्ट किया। लड़की के पिता सेल्वरेज की कोरोना में मौत हो गई थी। सेल्वरेज जब जिंदा थे, तब बेटी की शादी करवाना चाहते थे। लेकिन ऐसा ना हो सका।