बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन जूनियर महमूद नाम से फेमस मो. नईम सैय्यद का निधन हो गया। कॉमेडियन कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए। वह 67 वर्ष के थे। जूनियर महमूद ने 250 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 11 वर्ष की उम्र में कॅरियर शुरू किया था। सात भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। टेलीविजन सीरियल्स में भी काम किया। जूनियर महमूद उन स्टार में थे, जिनका कॅरियर बतौर कॉमेडियन एक्टर स्टारडम की ऊंचाई पर पहुंचा था। इन्होंने पांच दशक से अधिक समय डंडस्ट्री में काम किया। पहली फिल्म 1967 में आई संजीव कुमार स्टारर नौनिहाल थी।
ऐसे मिला था इंडस्ट्री में मौका
जूनियर महमूद का डेब्यू की कहानी काफी दिलचस्प है। उनके भाई फोटोग्राफर थे। उनके साथ एक दिन जूनियर महमूद फिल्म की शूटिंग देखने गए। वहां चाइल्ड आर्टिस्ट डायलॉग भूल रहा था। इससे डायरेक्टर को रीटेक लेना पड़ रहा था, जिसे देखकर जूनियर महमूद ने कहा था कि एक डायलॉग नहीं बोल पा रहा, क्या यार क्या करता है तू? ये सुनकर डायरेक्टर ने कहा कि तुम बोल सकते हो? ये डायलॉग बोलकर दिखाओ। डायरेक्टर की बात सुनकर जूनियर महमूद ने कहा -हां, मैं बोल सकता हूं। उन्होंने पूरा डायलॉग एक बार में सुना दिया। ऐसे उनको पहला रोल मिला।
पहले रोल पर मिले थे पांच रुपए
जूनियर महमूद को पहले रोल के लिए 5 रुपए मिले थे। वह कॉमिक अंदाज के कारण इतने मशहूर हुए कि सबसे महंगे चाइल्ड आर्टिस्ट बन गए। वह फिल्म के लिए एक लाख रुपए फीस लेते थे। उस दौर में यह सबसे अधिक फीस थी। इस स्टारडम की बदौलत जूनियर महमूद ने उस जमाने की सबसे महंगी कार अंपाला खरीद ली थी।
राजेश खन्ना के साथ किया सबसे अधिक काम
जूनियर महमूद ने एक्टर राजेश खन्ना के साथ सबसे अधिक काम किया। उन्होंने राज कपूर को छोड़कर इंडस्ट्री के करीब सभी एक्टरों के साथ स्क्रीन शेयर किया है।