SC(सुप्रीम कोर्ट) में PMLA एक्ट को लेकर एक याचिका दर्ज की गई थी। जिसको लेकर आज यानि 27 जुलाई को SC ने फैसला सुनाया है। इस मामले को अब बड़ी पीठ को भेज दिया गया है। पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कुछ ऐसा कहा जिससे विपक्ष को बड़ा झटका लगा है। बता दें की दायर याचिका में PMLA एक्ट को असंवैधानिक बताते हुए कहा गया था कि इसके CrPC में किसी संज्ञेय अपराध की जांच और ट्रायल के बारे में दी गई प्रक्रिया का पालन नहीं किया जाता है।
SC ने ये कहा
सुनवाई के दौरान ED के अधिकारों को लेकर SC ने कहा ED द्वारा गिरफ्तारी की प्रक्रिया मनमानी नहीं है। ED, SFIO, DRI अधिकारीयों के सामने जाँच के दौरान दिया गया बयान भी वैध सबूत है। आरोपी को शिकायत की कॉपी देना जरूरी नहीं है। बस यही जानकारी काफी है कि आरोपी को ये बता दिया जाए कि उसे किस मामले में गिरफ्तार किया जा रहा है। हालाकिं कोर्ट ने बेल की प्रक्रिया को बरकरार रखा है।