सीरियल ब्लास्ट्स की सीरिज झेल चुके मुंबई में मंगलवार को अचानक तब अफरा तफरी मच गई, जब मुंबई स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई समेत कई बैंकों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस्तीफा की मांग को लेकर भेजे गए इस धमकी वाले ईमेल में 11 जगहों पर बम लगाने का दावा किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमकी भरे ईमेल में लिखा है कि ‘मुंबई में हमने अलग-अलग जगहों पर 11 बम लगा दिए हैं। आरबीआई ने प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के साथ मिलकर भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला किया है। इस घोटाले में आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हैं। इसके अलावा भारत के कुछ जानेमाने मंत्री और अधिकारी भी इसका हिस्सा हैं। हमारे पास इसके पर्याप्त सबूत भी हैं।’