केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के हाई कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के नामों को मंजूरी दे दी है। इसमें दिल्ली हाई कोर्ट के साथ उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, गुवाहाटी और तेलंगाना हाई कोर्ट शामिल है।
सतीश चंद्र शर्मा होंगे दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस
इन नई नियुक्तियों में तेलंगाना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को दिल्ली उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। जबकि दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश विपिन सांघी को उत्तराखंड का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। बॉम्बे हाई कोर्ट के दो जजों जस्टिस अमजद ए सैयद और एसएस शिंदे को क्रमशः हिमाचल प्रदेश का मुख्य न्यायाधीश और राजस्थान का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। गुजरात उच्च न्यायालय के न्यायाधीश रश्मीन मनहरभाई छाया को गुवाहाटी का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। तेलंगाना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश उज्जवल भुइयां को तेलंगाना उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
400 पद अब भी रिक्त
हाई कोर्ट की न्यायिक रिक्तियों में कोई बदलाव अभी नहीं आया है। एक जून 2022 के अनुसार देश के हाई कोर्ट में अभी भी 400 पद रिक्त हैं। जबकि 708 जज कार्यरत है। 25 उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के स्वीकृत पद 1108 हैं।