दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ प्रेस कांफ्रेंस में की। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा नहीं कहा है कि वे 75 साल की उम्र में इस्तीफा नहीं देंगे। पीएम मोदी का ये नियम उन्हीं के द्वारा बनाया गया है और मुझे उम्मीद है कि वे अपने नियम को फॉलो करेंगे, नहीं तो लोग कहेंगे कि पीएम मोदी ने ये नियम लालकृष्ण आडवाणी को हटाने के लिए बनाया था। जब मैंने कहा था कि सीएम योगी को हटा दिया जाएगा, इस पर किसी भाजपा नेता की टिप्पणी नहीं आई। उनका हटना अब लगभग तय है।”
मुजफ्फरपुर में वार्ड पार्षद के कई ठिकानों पर IT की रेड, दु’ष्कर्म मामले में भी आरोपी है विजय झा
वहीं प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया द्वारा जब स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट पर केजरीवाल से सवाल पूछे गए तो केजरीवाल खामोश रहे। बगल में बैठे अखिलेश यादव ने कहा कि इस मुद्दे से ज्यादा जरुरी चीजें देश में हैं। वहीं मीडिया द्वारा बार बार पूछने पर जवाब देने की शुरुआत संजय सिंह ने की। लेकिन जवाब में संजय सिंह ने मणिपुर हिंसा, प्रज्जवल रेवन्ना के मुद्दों को उठाया। साथ ही यह भी कहा कि स्वाति को जब पहलवानों के समर्थन में आने पर पीटा गया था, उस पर भाजपा बोले। लेकिन स्वाति मामले में कार्रवाई पर संजय ने कुर्सी से खड़े होकर प्रेस कांफ्रेंस खत्म कर दी।