साल के अंत नवंबर में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। इसको लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर रही है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश में अपने तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतार कर सबको चौंका दिया था। वहीं अब विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद बीजेपी ने एक बार फिर बड़ा राजनीतिक दाव खेल दिया है। बीजेपी ने मध्यप्रदेश वाला फॉर्मूला राजस्थान और छतीसगढ़ में भी लागू कर दिया है, जहां पार्टी ने अपने सांसदों विधानसभा के चुनाव में उतार दिया है।
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और दीया कुमारी को दिया टिकट
बीजेपी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 41 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। बीजेपी ने अपनी पहली सूची में पार्टी ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और दीया कुमारी समेत सात सांसदों को मैदान में उतार दिया है। राज्यवर्धन सिंह राठौर को जयपुर से टिकट दिया गया है। सांसद दिया कुमारी को राजस्थान के विद्यानगर से टिकट दिया गया है। राज्यसभा के सांसद किरोड़ीलाल मीणा को सवाई माधोपुर से टिकट दिया गया है। वहीं सांसद भगीरथ चौधरी, बालकनाथ, नरेंद्र कुमार और देव जी पटेल पटेल को भी टिकट दिया गया है।