कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह हरियाणा के झज्जर जिला स्थित छारा गांव पहुंचे। राहुल यहां वीरेंद्र आर्य अखाड़ा जाकर बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों से मिले। पहलवान दीपक पुनिया का गांव छारा है। दीपक और बजरंग ने वीरेंद्र अखाड़े से कुश्ती कॅरियर की शुरुआत की थी। अखाड़े से राहुल की तस्वीर सामने आई है। इसमें उन्हें पहलवानों के साथ बैठे देखा जा सकता है। राहुल ऐसे समय पर पहलवानों से मिले हैं, जब भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) को लेकर विवाद जारी है। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने हाल में डब्ल्यूएफआई की नई संस्था को रद्द किया। सिर्फ इतना ही नहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह को भी सस्पेंड किया गया। संजय को बीजेपी सांसद एवं डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का करीबी बताया जाता है। बृजभूषण पर महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न का आरोप है। बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन किया है। जिस वक्त संजय को चुना गया था, उस वक्त पहलवानों ने उनका विरोध किया था। इनका कहना था, संजय की नियुक्ति से डब्ल्यूएफआई में सुधार नहीं होंगे, क्योंकि वह बृजभूषण के करीबी हैं।
बजरंग पूनिया के साथ की कुश्ती
मीडिया ने बजरंग पूनिया से पूछा कि राहुल यहां क्यों आए थे? इसके जवाब में पूनिया ने बताया कि वह हमारे रोजमर्रा के कुश्ती रूटीन को समझने-देखने आए थे। उन्होंने कुश्ती लड़ी और एक्सरसाइज भी किया। पूनिया ने बताया कि राहुल ने उनके साथ कुश्ती की। वह हमारे यहां पहलवान की दिनचर्या देखने आए थे। पूनिया ने ये नहीं बताया कि राहुल से उनकी क्या खास बात हुई है।
रोहतक के अखाड़े में भी जा सकते हैं
सूत्रों के मुताबिक राहुल रोहतक भी जा सकते हैं। वहां कुश्ती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वह देव कॉलोनी स्थित मेहर सिंह अखाड़ा में भी जाने वाले हैं। माना जा रहा कि वह रोहतक जाते हुए रास्ते में झज्जर जाकर पहलवानों से मिले हैं।