22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन व रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। ऐसे में अत्याधुनिक उपकरणों और हथियारों द्वारा रामनगरी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की गयी है।
इस उद्घाटन अवसर पर केवल अयोध्या ही नहीं, देश के लगभग सभी जगहों में सुरक्षा की चाक चौबंद को तगड़ा किया गया है। इसी क्रम में अयोध्या में राम मंदिर उदघाटन समारोह व रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पटना में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। अत्याधुनिक हथियारों से लैस सीआरपीएफ की टीम पटना के कई इलाकों में तैनात हो चुकी है। सीआरपीएफ की टीम द्वारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पटना में आज फ्लैग मार्च किया गया। पटना के सड़कों पर मार्च के लिए निकली सीआरपीएफ की टीम मुख्य रूप से मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है। आज सीआरपीएफ के जवानों द्वारा पटना के प्रमुख मंदिर स्थलों पर फ्लैग मार्च किया गया। नगर के प्रमुख मंदिरों यथा महावीर मंदिर, इस्कॉन टेंपल, पटन देवी मंदिर आदि के आस पास सीआरपीएफ जवानों ने पैदल मार्च किया।
देखा जाये तो सिर्फ पटना ही नहीं, प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी राम मंदिर उद्घाटन को लेकर चाक चौबंद कड़ी कर दी गयी है। देश के अन्य भागों यथा जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी,अमरनाथ ,यूपी के विश्वनाथ के अलावे प्रमुख मंदिरों जैसे केदारनाथ,बद्रीनाथ,विन्ध्याचल देवी, जगन्नाथ ,रामेश्वरम ,महाकालेश्वर आदि में सुरक्षा व्यवस्था को काफी मजबूत कर दिया गया है। आपको बता दें कि अयोध्या में इस उदघाटन को लेकर कई धमकियां भी आ चुकी हैं, जिसमे से कईयों ने तो सीधा नवनिर्मित राम मंदिर को उड़ाने की धमकी दे डाली है। अब इन धमकियों में कितनी गहराई है और कितना खोखलापन है, ये समय की बात है। इन सब चीज़ों को संज्ञान में लेते हुए हीं केंद्र व राज्य सरकारों ने सुरक्षा को देश के विभिन्न भागों में चौकस कर दिया है।