30 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहारवासियों को बड़ी सौगात देने वाले है। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री दो अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पुल-पुश तकनीक की इन दो ट्रेनों में से एक का परिचालन दरभंगा से आनंद विहार के बीच होगा जबकि दूसरी ट्रेन मालदा टाउन-बेंगलुरु के बीच चलेगी। इस ट्रेन का किराया समान्य ट्रेन के किराया से थोड़ा अलग तय किया गया है। दिल्ली (आनंद विहार) से दरभंगा के लिए समान्य कोच में सफर करने के लिए 340 रुपए देना होगा। जबकि स्लीपर में सफर के लिए 570 रुपए देना होगा। वहीं, 50 किमी के भीतर यात्रा करने पर न्यूनतम टिकट की कीमत 35 रुपए है, जिसमें रिजर्वेशन और अन्य शुल्क शामिल नहीं है। अमृत भारत एक्सप्रेस अधिकतम 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी। एक्सप्रेस केसरिया रंग की है और इंजन वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। दिल्ली से दरभंगा तक का सफर तय करने में लगने वाले समय में एक से दो घंटे घट जाएंगे। अमृत भारत एक्सप्रेस को आम लोगों की ट्रेन कहा जा रहा है।
बिहार में अपराध पर लगाम लगाएगी प्रशासन, शुरु की विशेष पहल
सप्ताह में दो दिन चलेगी एक्सप्रेस
अमृत भारत एक्सप्रेस को लेकर समस्तीपुर रेलवे मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि यह ट्रेन दरभंगा से 1 जनवरी से नियमित रूप से चलेगी । ट्रेन सप्ताह में 2 दिन सोमवार और गुरुवार को दरभंगा से चलेगी, जबकि आनंद विहार से यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को खुलेगी। इस ट्रेन का ठहराव दरभंगा से खुलकर कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, इटावा, टूंडला ,अलीगढ़ रूकते हुए आनंद विहार तक जाएगी। ट्रेन दरभंगा से दिन के 11:50 में खुलकर रात के 1:15 पर अयोध्या पहुंचेगी जबकि अगले दिन के 3:10 पर आनंद विहार पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन आनंद विहार से 12:35 बजे खुलेगी। अगले दिन उसी रूट से होते हुए दिन के 3:00 बजे दरभंगा पहुंचेगी।