2024 के लोकसभा चुनाव में मुस्लिमों को अपने पक्ष में लाने के लिए जेडीयू एक अगस्त से छह सितंबर तक कारवाने इत्तेहाद व भाईचारा यात्रा निकाल रही। प्रदेश के 26 जिलों से गुजरने वाली इस यात्रा की जिम्मेवारी पार्टी के दो मंत्री अशोक चौधरी और जमा खान के साथ संयोजक खालिद अनवर ने उठाया है। इसी के तहत दोनों मंत्री अपने एमएलसी खालिद अनवर के साथ मोतिहारी पहुंचे और कार्यक्रम में शिरकत किया। कार्यक्रम का आयोजन जदयू नेता खुर्शीद अजीज द्वारा किया गया, जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग और नेताओं ने भाग लिया।
अशोक चौधरी बोले – ओवैशी BJP के स्लीपर सेल का कार्य करते हैं
मोतिहारी पहुंचे जदयू के मंत्री अशोक चौधरी ने मुस्लिमों को आगाह करते हुए कहा कि कुछ लोग है जो बड़े-बड़े शेरवानी पहनकर और बिरयानी खाकर आते हैं और बीजेपी के एजेंट यानी स्लीपर सेल का कार्य करते हैं। अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़वा कर भाजपा को फायदा पहुंचाते हैं। वैसे लोगों को पहचानने की जरूरत है। अशोक चौधरनी ने बीजेपी के ओवैसी को निशाने पर लिया।
यात्रा का मकसद हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा बढ़ाना
पार्टी के अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान ने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद है हिन्दू-मुस्लिम में भाईचारा बढ़ाना। कोई खाई न हो तभी देश मजबूत हो सकता है। कुछ लोग मुस्लिमों को बरगलाने में लगे हैं, उन्हे पहचानने की जरूरत है। खालिद अनवर ने कहा कि इस देश के मुस्लिमों का काम सिर्फ बच्चे पालना नहीं है, बल्कि वैसे ताकतों को पहचानने की जरूरत है जो देश को विभाजित करना चाहते हैं। देश में ऐसे हुक्मरान हैं जो चाहते हैं कि उनके मन से मुस्लिम दाढ़ी रखे या न रखे। वो जो कहे वाही खाए, जो कहे वही पहने। यह सही नहीं है। खालिद अनवर का इशारा बीजेपी की ओर था।