डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आगामी विदेश दौरा किया रद्द, बिहार में आने वाला है कुछ ब्रेकिंग
आज दिल्ली स्थित जदयू मुख्यालय में ललन सिंह ने जदयू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए नीतीश कुमार को जेडीयू का अध्यक्ष पद सँभालने की उन्होंने गुजारिश की, जिसे नीतीश ने स्वीकार कर लिया है। अब जदयू के नए अध्यक्ष नीतीश कुमार बन गए हैं। ललन सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव में अपने उत्तरदायित्व का हवाला देते हुए अध्यक्ष पद से हटने की बात कही। वहीँ सियासी गलियारों से कुछ समय से ललन सिंह और नीतीश के बीच अनबन की बात सुनने को मिल रही थी। अनबन का प्रमुख कारण ललन की राजद से बढती नजदीकियां बतायी जा रही थी। जदयू में हुए इस उलटफेर से राजद खेमे में हलचल पैदा हो गयी है। इस सियासी उठापटक के बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी ने अपनी विदेश यात्रा रद्द कर दी है। मतलब बिहार में कुछ बड़ा होने जा रहा है, बीजेपी नेता सुशील मोदी ने इसकी तरफ ध्यान आकृष्ट किया है। इससे पहले 23 दिसम्बर को दिल्ली की राउज़ अवेन्यु कोर्ट ने तेजस्वी यादव को 6 से 18 जनवरी के बीच ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की यात्रा केलिए अनुमति दी थी। तेजस्वी ने अदालत में विदेश जाने की याचिका दी थी जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया था। लेकिन ईडी ने इसी बीच तेजस्वी को नोटिस भेज दिया, जिसमे उन्हें ईडी ने 5 जनवरी को समन किया है। तेजस्वी ईडी के सामने पेश होंगे या नहीं, इस पर अभी भी संदेह है। इससे पूर्व ईडी ने उन्हें 22 दिसम्बर को समन किया था, परन्तु वे उस वक़्त ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। आपको बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने उन्हें समन किया है। पर वे अब तक पेश नहीं हुए है। उनके पिता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को भी इसी मामले में ईडी ने समन किया है लेकिन लालू भी अब तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। सूत्रों के हवाले से ये बात सुनने को आ रही है कि जदयू में हुए बदलावों के बाद बिहार में शुरू हुई महागठबंधन की सुगबुगाहट को लेकर ये खबरें आ रही हैं कि आरजेडी कुछ ही समय बाद बैठक बुलाने वाली है। बिहार में कुछ समय से ऐसी बातें सुनने को मिल रही थी कि आरजेडी अब नीतीश को दिल्ली की सियासत में धकेल प्रदेश की बागडोर तेजस्वी को सौंप देना चाहती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी बीच जदयू के कुछ समय पहले रह चुके अध्यक्ष ललन सिंह की लालू के साथ कई राउंड मीटिंग को देखते हुए नीतीश ने उन्हें अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला कर लिया था। चर्चायें हो रही थी कि जदयू के 10- 12 विधायकों को फोड़ लालन सिंह तेजस्वी को समर्थन देंगे और उन्हें बिहार का सीएम बनायेंगे। यदि ये सब सच है तो ललन की पार्टी से भी विदाई अब नज़दीक है।
उधर ललन सिंह के इस्तीफे के बाद नीतीश पर जीतन राम मांझी ने भी तंज कसा है। उन्होंने नीतीश कुमार को ठग करार देते हुए एक्स पर लिखा”नीतीश कुमार की तीन वर्षीय योजना के तहत लालन सिंह का भी पत्ता साफ़ कर दिया गया है ,वैसे लालन बाबू को समझना चाहिए था कि जो नीतीश कुमार फर्नांडिस साहब के न हुए,
RCP बाबू, शरद यादव, दिग्विजय सिंह के न हुए वह उनके कैसे होंगे? ऐसा कोई सगा नहीं,जिसे नीतीश ने ठगा नहीं “। वही अपनी बातों को दोहराते हुए सुशील मोदी ने एक्स पर टिपण्णी की कि मैंने तो एक हफ्ते पहले ही इसकी ओर इशारा किया था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी नीतीश को तानाशाह करार देते हुए
कहा कि जदयू में तो एक ही नेता है वो हैं नीतीश कुमार। वो जो चाहते हैं, करते हैं। जो उनके विरुद्ध जाता है उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देते हैं। वही जदयू के कार्यकर्ता इस बात से काफी खुश है। पटना मुख्यालय में उन्होंने खूब जश्न मनाया।