केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही जांच एजेंसियों पर लगातार केंद्र के इशारों पर काम करने के आरोप लगते रहे है। वहीं 4 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चले शीतकालीन सत्र के दौरान कई विपक्षी नेताओं को निलंबित कर दिया गया। जिसके बाद से राज्यसभा और लोकसभा पर भी पक्षपात करने के आरोप लग रहे है। जिसको लेकर आरजेडी के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। जिसमें पीएम मोदी को ‘कठपुतली कलाकार’ बताया गया है और नरेंद्र मोदी के इशारों पर नाचते लोकसभा, राज्यसभा, चुनाव आयोग और ईडी को दिखाया गया है।
जिसकी सरकार उसका “तोता” ईडी-सीबीआई, लालू को समन भेजे जाने पर बोले सम्राट
नरेंद्र मोदी है कठपुतली कलाकार
आरजेडी ऑफिस के बाहर नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाया गया है जिसमें मोदी को कठपुतली कलाकार के रुप में पेश किया गया है। इस में लोकसभा, राज्यसभा, चुनाव आयोग और ईडी को दिखाया गया है। जिसपर लिखा है देश की संस्थाओं को कठपुतली की तरह इशारों पर नचाता एक कलाकार। यह पोस्टर युवा राजद के प्रदेश महासचिव प्रेम कुमार यादव द्वारा लगाया गया है। इस पोस्टर में लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत राजद के कई नेता है।