बिहार विधानमंडल के बजट सत्र (Bihar Budget Session) का आज तीसरा दिन है। वहीं आज एक बार फिर से विपक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही हंगामा करना शुरू कर दिया। बता दें कि भाकपा माले के विधायकों और नेताओं ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही बिहार में जहरीली शराब कांड और पुलिसिया धौंस के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया।
शराबबंदी के नाम पर पुलिस मनमानी
बिहार सरकार पर आरोप लगते हुए भाकपा माले के विधायकों ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के नाम पर पुलिस अपनी मनमानी कर रही है। साथ ही दलितों और अति पिछड़ों के ऊपर पुलिस अपनी सख्ती दिखाते हुए दमनकारी कार्यवाही कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश सरकार में अब बिलकुल शर्म नहीं बची है, वह केवल जनता का शोषण कर रहे है।
जहरीली शराब से लगातार हो रही मौतें
जब बिहार में शराबबंदी है तो फिर बिहार में जहरीली शराब से लगातार मौतें क्यों हो रहीं है। साथ ही भाकपा माले ने इन मौतों के लिए भी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि भाकपा माले के नेताओं ने पुलिस की पिटाई के कारण अपनी जान गवाने वाले अशोक मांझी और लाल बहादुर साहनी के उनके परिजनों को 20 लाख मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही कहा की बिहार में पुलिस की गुंडई खत्म करने की भी बात कही है।