बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश ने मांझी के साथ तु-तड़ाक किया था। जिसके बाद से उनकी काफी फजीहत हो रही है। इसको लेकर मांझी भी बिहार सरकार पर हमलावर हुए थे। वहीं जदयू और राजद की ओर से उन्हें सपोर्ट किया जा रहा है। इसको लेकर ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार भी नीतीश के सपोर्ट में उतर आए है। उन्होंने कहा कि मांझी जी क्या बोल रहे हैं उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है दलित लोगों के लिए राज्य सरकार ने जो काम किया है वह उनके जेहन में है।
मांझी का आरोप, कहा CM नीतीश को दिया जा रहा जहर
“मांझी अपनी गरिमा को बचा नहीं पाए”
बिहार सरकार के मंत्री मोलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने मांझी पर जमकर निशाना साधा।
श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में अब दलित की राजनीति नहीं चलेगी बल्कि विकास की सियासत शुरू हो गई है। अब बिहार में तरक्की की बात होती है तरक्की की सियासत चालू है। बिहार में अब सिर्फ आपसी प्रेम भाईचारा और सौहार्द की बातें चलेगी। इसके साथ ही उन्होंने जीतन राम मांझी पर हमलावर होते हुए कहा कि यदि जीतन राम मांझी सही दिशा में जाते तो उनकी हालत ऐसी नहीं होती। जिसको राज का ताज पहनाया गया। जिसको नीतीश कुमार ने अपनी कुर्सी सौंप दिया वो अपनी लाज और गरिमा को बचा नहीं पाए, अब वह क्या बोलते हैं और क्या नहीं बोलते हैं इसका कोई मतलब नहीं रह जाता है। बिहार की जनता उनको नोटिस नहीं करती है ऐसे लोगों को कोई भी नोटिस नहीं करता है।