बहुचर्चित चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) को जमानत मिलने के बाद पार्टी को बड़ी खुशखबरी मिली है। जहां हाजीपुर में दिए गए पुराने विवादित बयान के मामले में लालू यादव को भी जमानत मिल चुकी है।
लालू ने दिए थे विवादित बयान
बता दें कि साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जनता के समक्ष भड़काऊ भाषण देने के अपराध में राजद सुप्रीमो के खिलाफ हाजीपुर के गंगाब्रिज थाने में FIR दर्ज हुई थी। राजद सुप्रीमो लालू यादव विधानसभा चुनाव के दौरान 27 सितंबर 2015 को राघोपुर विधानसभा के तेरसिया में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे और उसी दौरान उन्होंने अगड़ों और पिछड़ों के बीच निर्णायक लड़ाई वाला बयान दिया था।
चुनाव आयोग हुई थी सख्त
वहीं लालू यादव के इस विवादित बयान के बाद चुनाव आयोग ने सख्त तेवर दिखाते हुए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। जिसके बाद वैशाली जिले के राघोपुर अंचलाधिकारी के लिखित आवेदन पर गंगाब्रिज थाने में राजद सुप्रीमो लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गाया था। जहां उनपर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में IPC धारा 188 के अनुसार दो समुदायों के बीच लड़ाई और घृणा की भावना पैदा करने को लेकर केस दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़े: इफ्तार का जश्न दोगुना, लालू की जमानत पर तेजस्वी ने जताई खुशी