बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण और प्रजनन के विषय पर बोलते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। जिसको लेकर चारो तरफ से उनकी खूब किरकिरी होने लगी है। हालांकि अगले दिन उन्होंने अपनी बातों को वापस लेते हुए माफी भी मांगी।लेकिन विपक्षी द्वारा लगातार नीतीश पर हमला बोला जा रहा है। वहीं इसको लेकर मुजफ्फरपुर पहुचें पूर्व सांसद डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने नीतीश को लेकर कहा कि उन्होंने बिहार को शर्मसार किया है।
आज पावापुरी महोत्सव का सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन
“नीतीश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है”
पूर्व सांसद व लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के नेता डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सीएम की मानसिक स्थिति को बिगाड़ दिया गया है। उनके बयान की जितनी निंदा की जाए वह कम हैं। नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति बिगड़ गई हैं, राज्यपाल से मिलकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोजपा रामविलास पार्टी नीतीश कुमार के खिलाफ गांव गांव जाकर एक बड़ी आंदोलन की तैयारी करेगा। अरुण कुमार सिंह ने पूर्व मुख्य जितन राम मांझी को लेकर सदन में नीतीश कुमार द्वारा कहे गए शब्दों पर भी नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि बिहार के संस्कार और संस्कृति को मुख्यमंत्री ने रौंदा हैं। उन्होंने महागठबंधन को अपना नेता बदलने की भी सलाह दे डाली। पूर्व सांसद ने साफ कहा कि जबतक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता में रहेंगे लोजपा रामविलास आंदोलनरत रहेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष चुलबुल शाही, संसदीय बोर्ड के जिलाध्यक्ष चुलबुल ठाकुर, डॉ रजनीश कुमार , मनोज चौधरी, शशि सिंह सहित अन्य नेता मौजूद थे