जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रहे रामचन्द्र प्रसाद सिंह बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। आरसीपी सिंह को आज दिल्ली बीजेपी कार्यालय में बीजेपी के के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी की सदस्यता दिलायेंगे। वहीं दूसरी ओर जेडीयू की पूर्व प्रवक्ता सुहेली मेहता भी आज बीजेपी ज्वाईन कर रही हैं। बीजेपी की ओर से पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें सुहेली मेहता अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता लेंगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी उन्हें सदस्यता दिलायेंगे।
BJP बिहार में खुद को मजबूत करने में जुटी
एक तरफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम में जुटे हैं। वहीं दूसरी ओर नीतीश कुमार के एनडीए से निकलन के बाद बीजेपी बिहार में खुद को मजबूत करने में लगी है। बीजेपी चिराग पासवान को साथ ला रही है तो जेडीयू से निकल कर नयी पार्टी बनाने वाले उपेन्द्र कुशवाहा को भी साधने की प्रकिया में जुटी है। देखना होगा कि आरसीपी सिंह और सुहेली मेहता के बीजेपी ज्वाईन करने से बिहार की राजनीति में कितना बदलाव आता है।