बिहार बजट सत्र के आज तीसरा दिन जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में बोलते हुए सताधारी सरकार पर जमकर निशाना साधा। नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते भ्रष्टाचार, अपराध और रोजगार सहित अन्य मुद्दों को लेकर NDA सरकार पर जमकर घेराव किया। यहीं नहीं तेजस्वी ने बिहार सरकार के उधोग मंत्री शाहनवाज हुसैन पर भी तंज कसते हुए कहा कि शाहनवाज भाई आपका मताधिकार छिन लिया जाएगा, आप भी चुप बैठे हैं।
भाजपा विधायक पर भड़के तेजस्वी
बता दें कि नेता प्रतीपक्ष तेजस्वी भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के विवाद रूपी बयान पर सदन में खूब भड़के। उन्होंने कहा कि किस माई के लाल में इतना दम है जो मुसलमान भाइयों से उनका मताधिकार छीन ले। साथ ही उधोग मंत्री के तरफ इशारा करते हुए कहा कि शाहनवाज भाई आपका मताधिकार छिन लिया जाएगा, आप भी इस मामले पर चुप बैठे हैं। तभी इसके जवाब में शाहनवाज हुसैन गुस्से से खड़े हो गए। फिर तेजस्वी ने कहा कि आपने उस समय इसका विरोध क्यों नहीं कर सकें। इसका शाहनवाज ने जवाब दिया कि हम उस वक्त भी बोले थे। साथ ही उन्होंने बताया कि नागरिकता का अधिकार, कोई सरकार वापस नहीं ले सकती।
सबको देशभक्ति का सर्टिफिकेट चाहिए
तेजस्वी यादव ने कहा कि अब सभी देशभक्ति का सर्टिफिकेट लेना चाहते है। साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का एक विधायक है जो मुसलमानों का मताधिकार छिनना चाहता है। भारत में हिन्दू हो या मुस्लिम, सभी ने आजादी के लिए अपने जान दी है। देश के लिए बलिदान सभी ने दिया है ना की केवल आरएसएस वालों ने।
नीतीश सरकार पर आरोप
बता दें कि तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में अगर विकास हुआ है तो नीति आयोग की रिपोर्ट में सबसे फिसड्डी क्यों है। यहां विकास हुआ तो अब भी बेरोजगारी कैसे है। बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार भी हद से ज्यादा बढ़ चूका है. यहं अधिकारी विधानसभा अध्यक्ष की बात तक नहीं मानते हैं । तेजस्वी ने राज्यपाल के अभिभाषण को जूठा करार दिया। तेजस्वी ने बताया कि नीति, नियम, नैतिकता और न्याय का बड़ा अभाव है। साथ ही सरकार को लाचार और बेबस तक कह डाला।
Also Read: तेजस्वी पर भड़कें सीएम ने कहा- तुम लोग कुछ नहीं जानते बस घर में बैठे रहते हो