भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के खिलाफ विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कंकड़बाग थाने में शिकायत की है। आरोप है कि सम्राट चौधरी ने फेसबुक पर अशोक कुमार चौहान के साथ तस्वीर लगा कर कहा कि वीआइपी के प्रदेश अध्यक्ष को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई जो कि गलत और भ्रामक है। देव ज्योति का कहना है कि अशोक कुमार चौहान पूर्व या वर्तमान में कभी भी वीआइपी के प्रदेश अध्यक्ष नहीं रहे। वास्तविक में बाल गोविंद बिंद लंबे समय से वीआइपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं।
कंकड़बाग थानेदार नीरज ठाकुर ने बताया कि सनहा कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं, VIP पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि 48 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं करना पुलिस-प्रशासन की एकतरफा नीति को दर्शाता है। बता दें कि इससे पहले भाजपा नेता ने वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी के खिलाफ कोतवाली थाने में सम्राट चौधरी को लेकर इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक खबर प्रसारित करने के आरोप में शिकायत की थी।
वीआईपी पार्टी के सोशल मीडिया पर बिहार के उप मुख्यमंत्री और बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी के फोटो के साथ एक पोस्ट किया गया था कि सम्राट चौधरी ने वीआईपी की सदस्यता ले ली है जिसके ऊपर पहले भाजपा ने मुकेश सहनी के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया था।