वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले का वक्त आ गया है। यह मुकाबला 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना था। पिछले वर्ल्ड कप में भी ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में टकराईं थी। तब न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज कर भारत को बाहर कर दिया था। रिकॉर्ड देखें तो न्यूजीलैंड की टीम भारी है और हालात देखें तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है।
117 मैचों में भारत के 59 जीत
वनडे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 117 मुकाबले हुए हैं। इसमें 59 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है, जबकि 50 मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम किए हैं। इस लिहाज से भारत का पलड़ा भारी है। लेकिन वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच हुए 10 मैचों में 5 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं। भारतीय टीम के हाथ 4 मैच आए। 2019 में हुए सेमीफाइनल में भी न्यूजीलैंड को जीत मिली थी। 1999 में भी न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ही रोका था।
इस वर्ल्ड कप भारतीय टीम अजेय
रिकॉर्ड भले ही न्यूजीलैंड को आगे दिखा रहे हों लेकिन हालात पर गौर करें तो इस वर्ल्ड कप में इंडियन टीम अलग अंदाज में खेल रही है। सभी 09 लीग मैच में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड और भारतीय टीम इसी वर्ल्ड कप के 21वें लीग मैच में आमने-सामने हुई थीं। धर्मशाला में हुए इस मैच में भारत को 4 विकेट से जीत मिली थी। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को ही हराकर की थी। ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड को भी मात दी।
न्यूजीलैंड ने 9 में से चार मैच गंवाए
जबकि पिछले वर्ल्ड कप की रनर-अप न्यूजीलैंड का इस वर्ल्ड कप में शानदार आगाज हुआ था। टीम ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को टूर्नामेंट के पहले मैच में 9 विकेट से हरा दिया था। इसके बाद टीम ने बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नीदरलैंड को भी हराया। कीवी टीम 4 लगातार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल के टॉप पर थी, लेकिन यहां से उन्हें 4 लगातार हार का सामना करना पड़ा। उन्हें भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान ने हरा दिया।