आईसीसी वनडे बैटर्स की ताजा जारी रैंकिंग जारी हुई है। जिसमें भारतीय टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़ते हुए नंबर 1 बैटर बने हैं। पिछले 950 दिनों से ये उपलब्धि बाबर आजम के पास थी जो अब छीन गई है। बता दें कि आईसीसी वनडे बैटर्स की रैंकिंग में हालांकि बाबर और गिल में ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स का फर्क नहीं है। गिल के 830 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि बाबर के 824 रेटिंग पॉइंट्स हैं। ताजा रैकिंग के अनुसार टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की टॉप-5 में वापसी हो गई है। विराट 770 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर हैं। वहीं कप्तान रोहित शर्मा 739 पॉइंट्स के साथ छठे पायदान पर हैं।
ODI रैंकिंग में भारतीय गेंदबाजों का जलवा
ताजा ODI रैंकिंग में भारतीय गेंदबाजों का भी जलवा बरक़रार है। टॉप 10 में टीम इंडिया चार गेंदबाज हैं। 709 रेटिंग पॉइंट्स के साथ मोहम्मद सिराज पहले नंबर पर हैं। वही कुलदीप यादव 661 रेटिंग पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर हैं। जसप्रीत बुमराह 654 रेटिंग पॉइंट्स के साथ आठवें जबकि मोहम्मद शमी 635 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दसवें नंबर पर हैं।