भारतीय स्टार महिला धावक दुती चंद ने सोशल मीडिया पर बड़ी बात शेयर की है। उन्होंने बताया कि जब वह स्पोर्ट्स हॉस्टल में रहती थी। वहां उनके सीनियर उनका उतपीड़न करते थे। दुती को मालिश करने और उनके कपड़े धोने के लिए मजबूर किया करते थे। धावक ने बताया कि जब इसका विरोध करती तो उन्हें परेशान करते थे। जिससे दुती चंद को मानसिक परेशानी होती थी। वर्ष 2006 से 2008 के बीच दुती ने भुवनेश्वर स्थित स्पोटर्स हॉस्टल में ट्रेनिंग की थी। उसी दौरान दुती चंद का सीनियर्स ने रैगिंग की थी।
दुती चंद का बेहतरीन करियर
दुती महिलाओं की ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में गोल्ड जितने वाली पहली महिला धावक हैं। और वर्ष 2018 के एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने के बाद उन्हें उड़ीसा सरकार की तरफ से तीन करोड़ रुपए का ईनाम दिया गया था।