शुक्रवार को ICC ने T-20 वर्ल्डकप 2022 के टीमों कि घोषणा कर दी है। वर्ल्डकप में भाग लेने वाले कुल 16 टीम चयन हो चुका है। यह टीम सुपर 12 और राउंड-1 में बटी हुई है। भारत सहित 8 टीम सुपर 12 में खेलेगी वही बाकी 8 टीम में चार टीम पहले राउंड के बाद सुपर 12 में पहुंचेगी। इस वर्ल्डकप कि शुरुआत अक्टूबर’22 से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। वही निदरलैंड और जिम्बाम्बे ने क्वॉलिफाई कर लिया है।
T-20 वर्ल्डकप 2022 की शुरुआत
बतादें कि टूर्नामेंट कि शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी। वही भारत अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी। वर्ल्डकप में कुल 45 मुकाबले खेल जाएंगे और वो भी सात अलग-अलग जगहों में।
टीमों के नाम
सुपर-12: भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, और न्यूजीलैंड
राउंड-1: वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, नामीबिया, आयरलैंड, सयुंक्त अरब अमीरात, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड