वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ टीम का ऐलान किया। उम्मीद के मुताबकि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, शभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे बड़े नाम हैं तो एशिया कप में टीम का हिस्सा रहे तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा का पत्ता कट गया है।
युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन कोमौका नहीं मिला
15 सदस्यीय स्क्वॉड में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है, वहीं एशिया कप में रिजर्व के तौर पर शामिल संजू सैमसन को भी टीम में मौका नहीं मिला है। वहीं एशिया कप में एक भी मैच नहीं खेले केएल राहुल को वर्ल्ड कप में शामिल टीम में जगह मिल गई है। एशिया कप के लिए चुने गए तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में नहीं रखा गया है। केएल राहुल पर काफी सवाल थे, लेकिन रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ केएल पर भरोसा जताया है। टीम में श्रेयस अय्यर भी शामिल हैं तो विकेटकीपर ईशान किशन का नाम भी है।
14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान में भिरंत
वनडे वर्ल्ड कप की शुरूआत भारत में पांच अक्तूबर से होगी और 19 नवंबर तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस बार 45 दिनों के भीतर 48 मैच खेले जाएंगे। इसके लिए 10 वेन्यू निर्धारित की गई हैं। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा। फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा, जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा।
ये है विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।