वैशाली के नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत हल्दीराम एजेन्सी के गोदाम में भीषण आग लग गई। जिससे गोदाम में रखे कैश समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भयावह थी कि गोदाम में रखे लैपटॉप, कंप्यूटर, टेबल, कुर्सी, फर्नीचर सहित सारा समान जलकर राख हो गया। भीषण अगलगी की इस घटना में 27 लाख का सामान जलकर खाक हो गया गया जबकि 3 लाख रुपया कैश भी जल गये। अगलगी की सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड के कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के संबंध में गोदाम मालिक निखिल कुमार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से गोदाम में आग लगी और देखते ही देखते गोदाम में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया है।
सारण में 40वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता का होगा आयोजन