बोकारो : बोकारो में एसबीआई और एलआईसी कार्यालय के समक्ष बोकारो जिला कांग्रेस पार्टी के द्वारा प्रदर्शन किया गया। जहां मुख्य रूप से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी पहुंचे। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अडानी के ऊपर नरेंद्र मोदी की दोस्ती की मेहरबानी बताते हुए इसे देश हित के लिए खतरा बताया है।
आम लोगों की जमा पूंजी खतरे में
उन्होंने केंद्र और नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार अदानी को मदद कर रहे है । जिसमें एलआईसी और एसबीआई में जमा धारकों की जमा पूंजी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। एलआईसी और एसबीआई में आम लोगों की जमा पूंजी अब खतरे की निशानी में है। और देश के प्रधानमंत्री इसे अमृत काल बता रहा है। जिसके खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार सभी जिले और प्रखंडों में एसबीआई और एलआईसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जा रहा है। और इसे लेकर 13 तारीख को राजभवन का भी घेराव किया जाएगा।